India Vs Bangladesh Asia Cup Final 2018: Jasprit Bumrah takes Brilliant Catch | वनइंडिया हिंदी

2018-09-28 97

It was Excellent catch by Bumrah. Bumrah covered good ground and took a well-judged catch close to the boundary. However, It was also a conventional delivery from Kuldeep and Mahmudullah went for the slog sweep, got the top-edge near deep mid-wicket, Bumrah ran to his right, slid across and took the catch with his body pointing towards the crowd. #Asiacup2018, #INDvsBANfinal, #Jaspritbumrah

जसप्रीत बुमराह को भले ही आज शुरुआती ओवरों में विकेट न मिला हो. लेकिन, बुमराह एशिया कप के फाइनल में अपनी फील्डिंग से गजब ढा दिया है. जी हाँ, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऐसे कैच लपके हैं. जिसे टूर्नामेंट का सबसे बेस्ट कहा जाए. तो इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं होगी. आपको बता दें. बुमराह ने ये कारनामा महमुदुल्लाह का कैच लेकर किया. बुमराह ने टूर्नामेंट का अब तक का सबसे दिल जीतने वाला कैच हासिल किया. दरअसल, 33वें ओवर की आखिरी डिलीवरी कुलदीप ने महमुदुल्लाह को एक फुलर लेंथ गेंद फेंकी. लालच में आकर महमुदुल्लाह ने इसे उपर उठाकर मारना चाहा.